इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने संथारा (Santhara) प्रथा के कारण तीन साल की बच्ची की मौत के मामले में उसके माता-पिता और सरकार से जवाब-तलब किया है। बच्ची को ब्रेन ट्यूमर था और कथित तौर पर उसे यह जैन धार्मिक अनुष्ठान कराया गया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मंगलवार को इस मामले में दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति विवेक रूसिया और न्यायमूर्ति जस्टिस बिनोद कुमार द्विवेदी की खंडपीठ ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और बच्ची के माता-पिता को नोटिस जारी किए हैं। न्यायालय ने इन सभी से चार हफ्तों के भीतर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। इस जनहित याचिका पर अगली सुनवाई 25 अगस्त को होने की संभावना है। प्रकाश/8 जुलाई 2025