पटना, (ईएमएस)। पिछले कुछ दिनों से बिहार के मौसम में बदलाव जारी है। कभी तेज बारिश तो कभी चिलचिलाती गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ा रहा है। अब एक बार फिर से बिहार के मौसम ने करवट ली है। पटना मौसम विभाग ने बिहार के 26 जिलों में बारिश और ठनका को लेकर अलर्ट जारी किया है। इनमें से 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन इलाकों में तेज हवा (50-60 किमी प्रति घंटे) के साथ वज्रपात गिरने की आशंका है। हालांकि गर्मी का प्रकोप भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। छपरा, गया और रोहतास समेत छह जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। अगले 24 घंटों में तापमान में 3- 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। वहीं उत्तर और पूर्वी बिहार के इलाकों में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते राज्य के मौसम में अस्थिरता बनी हुई है। इसका प्रभाव अगले 3-4 दिनों तक देखने को मिल सकता है, जहां कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और वज्रपात गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। * तेज आंधी के साथ जमकर हुई बारिश शुक्रवार को मधुबनी, सुपौल, कटिहार, बेतिया, मधेपुरा, रक्सौल, बगहा समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। बगहा में आंधी के चलते कई इलाकों में पेड़ गिरने और टीन शेड उड़ने की घटनाएं भी हुई। इसके कारण कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि मौसम की स्थिति पर नजर रखते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहें और ठनका व आंधी के दौरान खुले में न निकलें। आज 18 मई को पूरे बिहार में बारिश की संभावना जताई गई है। संतोष झा- १७ मई/२०२५/ईएमएस