17-May-2025


पटना, (ईएमएस)। बिहार में यातायात की सुविधाओं को बढ़ाने और शुलभ बनाने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) अब छह नये रूटों पर बसों का परिचालन शुरु करेगा। इन नए रूटों में बैरगनिया-पटना, आदापुर-पटना, बेतिया-सिवान, गहीरी-पटना, सिकटा-पटना और नरकटियागंज-पटना शामिल हैं। इन रूटों पर अभी तक निगम की बसें संचालित नहीं हो रही थी। इससे पहले कई जिलों से ऐसे रूटों पर बसें चलाने की मांग राज्य सरकार से की जा रही थी जहाँ आवाजाही के साधनों की कमी है। बिहार सरकार की इस पहल के तहत कुल 30 नई बसों को राज्य परिवहन बेड़े में शामिल किया गया है। इन बसों के लिए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) द्वारा आवश्यक परमिट भी जारी कर दिए गए हैं। - अन्य प्रमुख रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने का फैसला इसके अलावा बीएसआरटीसी ने अन्य प्रमुख रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने का भी फैसला किया है ताकि यात्रियों को भीड़-भाड़ से राहत मिल सके और समय पर सफर करने की सुविधा मिले। उन रूटों में अरेराज-मुजफ्फरपुर, अरेराज-पटना, शिवहर-पटना, पुनौली-पटना, औराई-पटना, मुजफ्फरपुर-पटना, बेतिया-पटना, पटना-नरकटियागंज, कटैया-पटना, दरौली-पटना, महराजगंज-पटना और सीतामढ़ी-पटना प्रमुख हैं। निगम के अधिकारियों के अनुसार, नई बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं और यात्रियों की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई हैं। आने वाले समय में परिवहन विभाग अन्य जिलों में भी इस तरह के और रूट शुरू करने की योजना बना रहा है। संतोष झा- १७ मई/२०२५/ईएमएस