मधुबनी(ईएमएस)। भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बीच भारत-नेपाल सीमा पर अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है इस कड़ी में सुरक्षा बल लगातार भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले विदेशी नागरिकों की धर-पकड़ कर रहे हैं हाल में ही मोतिहारी जिले के रक्सौल में भारत-नेपाल सीमा पर पहले 4 चीनी नागरिक, फिर फ्रांसीसी नागरिक और अब 17 मई को कनाडा के एक व्यक्ति बिना वीजा के नेपाल के बॉर्डर पर गिरफ्तार किया गया है वहीं, शुक्रवार को ही एसएसबी जवानों ने मधुबनी-नेपाल बॉर्डर के पास एक चीनी नागरिक और दो नेपाली युवक को पकड़ा है इनकी हरकतें संदिग्ध लग रही थीं और अब सुरक्षा एजेंसी इससे पूछताछ कर रही है। मधुबनी में जवानों ने नेपाल बॉर्डर के पास जिस दो नेपाली युवक के साथ एक चीनी व्यक्ति को पकड़ा है उसका नाम यूशिचायो बताया जा रहा है इसके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाया गया है जानकारी के अनुसार, लदनियां थाना के एसएसबी लदनियां बीओपी के जवानों ने नेपाल बॉर्डर पर इस चीनी व्यक्ति की संदिग्ध हरकत देखकर इसको हिरासत में लिया है संबंधित अधिकारी इसके भारत में अवैध रूप से प्रवेश के बारे में पूछताछ कर रहे हैं भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बीच भारत से लगी नेपाल सीमा पर अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है इसी कड़ी में शुक्रवार को मोतिहारी जिले के बॉर्डर पर कनाडा के स्थायी निवासी हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वीरेंद्र/ईएमएस/17मई 2025 -----------------------------------