राष्ट्रीय
17-May-2025


कोटा,(ईएमएस)। राजस्थान के कोटा में एक नाबालिग ने पंखे से लटकर खुदकुशी कर ली। 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा मां की कैंसर से हुई मौत के बाद पिछले 8 महीनों से तनाव में थी। घटना शहर के श्रीनाथपुरम इलाके की है। आरके पुरम थाना एएसआई ने बताया कि श्रीनाथपुरम इलाके में 16 साल की एक छात्रा ने शुक्रवार शाम अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। 8 महीने पहले इसकी मां की कैंसर से मौत हुई थी तभी से तनाव में रहती थी। परिजनों ने बताया कि पहले भी वह कई बार खुदकुशी जैसे कदम उठा चुकी है। एएसआई ने बताया कि घर पर पिता और तीन बहने थी जिनमें सबसे छोटी नाबालिग छात्रा थी। खुदकुशी के समय सभी घर पर थे लेकिन उसने अपने कमरे में सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि वह पढ़ने में तेज थी। शुक्रवार को 11वीं कक्षा का रिजल्ट आया जिसमें वह फर्स्ट डिवीजन पास हुई है। सिराज/ईएमएस 17मई25 ----------------------------