राष्ट्रीय
17-May-2025


सीआरपीएफ के सेकंड इन कमांडेंट की मौत, तीन जवान बुरी तरह झुलसे चाईबासा,(ईएमएस)। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने झारखंड में माओवादी विरोधी अभियान के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सेकंड इन कमांडर की मौत हो गई। चाईबासा के छोटानागरा और जराईकेला थाने के सीमावर्ती जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस अभियान चला रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बलिबा के आसपास तेज बारिश के बीच अभियान में लगे जवानों के लिए कहर बनकर टूटी। सीआरपीएफ ने सोशल मीडिया एक्स पर अधिकारी का फोटो शेयर करते हुए लिखा- 15 मई 2025 को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के छोटानागरा क्षेत्र में सीआरपीएफ की 26वीं बटालियन की ओर से माओवादी विरोधी अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान सेकंड-इन-कमांड महारबाम प्रभु सिंह की बिजली गिरने से मौत गई। सीआरपीएफ इस बहादुर अधिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित करता है, जिन्होंने ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। इस शोक की घड़ी में पूरा बल शोकग्रस्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़ा है। महारबाम प्रभु सिंह के साथ मौजूद सहायक कमांडेंट सुबीर कुमार मंडल भी घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक उन्हें इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल नोवामुंडी रेफर किया गया है। इस घटना में झारखंड पुलिस के दो जवान भी घायल हुए हैं। सीआरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि दोनों अधिकारी ऑपरेशन में सबसे आगे थे, जब बिजली गिरी तो वह चुनौतीपूर्ण मौसम और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में अपने जवानों का मार्गदर्शन कर रहे थे। पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है, जिससे क्षेत्र में खतरे और बढ़ गए हैं। इस घटना में सीआरपीएफ द्वितीय कमान अधिकारी एम प्रोबो सिंह, सहायक समादेष्टा सुबीर कुमार मंडल, सहायक अवर निरीक्षक सुरेश भगत और चंदलाल हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान एम प्रोबो सिंह की मौत हो गई । जबकि अन्य घायल जवानों की स्थिति स्थिर है। बता दें झारखंड में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ और पुलिस संयुक्त कार्रवाई कर रही है। 12 मई को झारखंड के चाईबासा जिला अंतर्गत छोटानागरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के जमीन के नीचे लगाई गई आईईडी की चपेट में आने से झारखंड पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया था। वहीं मार्च में चाईबासा के जराईकेला थाना क्षेत्र में भी नक्सलियों के बिछाए आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के एक असिस्टेंट कमांडेंट सहित सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गए थे। पुलिस और सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में लगातार सफलताएं मिल रही हैं। सिराज/ईएमएस 17मई25