चेर्नोबल हादसा दुनिया के लिए सबक, सोचकर आज भी कांप जाते हैं ताकतवर देश नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत के साथ हालिया सैन्य संघर्ष में पाकिस्तान में किसी भी परमाणु केंद्र से रेडिएशन रिसाव नहीं हुआ। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) का यह बयान सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के बीच आया। भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था। हालांकि परमाणु केंद्र से रेडिएशन रिसाव के झूठे दावे को पाकिस्तानी मीडिया के प्रोपगेंडा के तौर पर देखा जा रहा है। पाकिस्तान इसके जरिए दुनिया की सहानुभूति लेना चाहता है, लेकिन पाकिस्तान को अतीत के पन्नों को पलटकर देखना चाहिए कि परमाणु केंद्र से रेडिएशन का रिसाव कोई आम बात नहीं है, बल्कि विनाश की पहली सीढ़ी है। चेर्नोबल हादसा आज दुनिया के लिए सबक है। यह हादसा दुनिया के ताकतवर देशों को हिलाकर रख देता है। 26 अप्रैल 1986 को तत्कालीन सोवियत संघ के चेर्नोबल के न्यूक्लियर पावर प्लांट में विनाशकारी धमाका हुआ था। यह हादसा इतना भयानक था कि चंद घंटे में प्लांट में काम करने वाले 40 कर्मचारियों की मौत हो गई थी। इसके अलावा सैकड़ों कर्मचारी न्यूक्लियर रेडिएशन की वजह से बुरी तरह से जल गए थे। शुरू में तो सोवियत संघ ने इस हादसे को छिपाने की कोशिश की थी। मीडिया कवरेज से लेकर लोगों की आवाजाही को रोक दिया था, लेकिन स्वीडन की एक सरकारी रिपोर्ट के बाद तत्कालीन सोवियत संघ ने इस हादसे को स्वीकार किया था। सोवियत संघ के विभाजन के बाद चेर्नोबल शहर यूक्रेन के हिस्से में आ गया था। 26 अप्रैल को दुर्घटना वाले दिन न्यूक्लियर पावर प्लांट में एक टेस्ट किया जाना था। इस दौरान वैज्ञानिक यह जांच करना चाहते थे कि क्या बिजली सप्लाई बंद होने की स्थित में रिएक्टर के बाकी उपकरण काम करते हैं कि नहीं। वो यह भी पता लगाना चाहते थे कि इस स्थिति में न्यूक्लियर टरबाइन कितनी देर तक घूमते रहेंगे और बिजली सप्लाई को बनाए रखेंगे। इस बिजली की मदद से रिएक्टर को ठंडा रखने वाले कूलिंग पंपों की बिजली सप्लाई की वास्तविकता का भी अध्ययन किया जाना था। बता दें 25 अप्रैल की रात करीब 1.30 बजे टरबाइन को कंट्रोल करने वाले वॉल्ब को हटा दिया गया। उसके बाद रिऐक्टर को आपातकालीन स्थिति में ठंडा रखने वाले सिस्टम को भी बंद कर दिया गया। रिऐक्टर में एक ऑटोमेटिक स्विच लगा होता है जो किसी तरह की आपातकालीन स्थिति में नाभिकीय विखंडन की प्रक्रिया को रोक देता है। वैज्ञानिकों ने उस स्विच को ऑफ कर दिया। अचानक रिऐक्टर के अंदर नाभिकीय विखंडन की प्रक्रिया अनियंत्रित हो गई। तेजी से भाप बनने लगा जिससे रिऐक्टर के अंदर दबाव बढ़ गया। थोड़े देर बाद दो शक्तिशाली विस्फोट हुए जिससे चारों तरफ रेडियोएक्टिव पदार्थ फैल गया। धमाका इतना जोरदार था कि रिएक्टर की छत उड़ गई। उस हादसे में वहां कार्यरत 40 लोगों की मौत हो गई। इस धमाके से निकला रेडियोएक्टिव रेडिएशन हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए परमाणु बम से भी 400 गुना ज्यादा था। अगले कई दिनों तक प्लांट से रेडिएशन निकलता रहा, जो हवा के साथ उत्तरी और पूर्वी यूरोप में फैल गया। रेडिएशन फैलने से रूस, यूक्रेन, बेलारूस के 50 लाख लोग इसकी चपेट में आ गए। रेडिएशन फैलने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से 4 हजार लोगों की मौत हो गई थी। चेर्नोबल को लागत और हताहतों के मामले में आज तक का सबसे भयानक परमाणु दुर्घटना माना जाता है। यह उन मात्र दो दुर्घटनाओं में से एक है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय परमाणु घटना स्केल के सातवें स्थान पर रैंक दी गई है, जो सबसे ज्यादा है। वहीं, दूसरी दुर्घटना जापान के फुकुशीमा डाईची परमाणु दुर्घटना है। हादसे के बाद पर्यावरण को विकिरण से मुक्त करने और हादसे को बिगड़ने से रोकने के लिए करीब 500 अरब रुपए खर्च हुए थे। इस तरह की एक दुर्घटना मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में हुई थी, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे। इस त्रासदी का दंश आज भी लोग झेल रहे हैं। सिराज/ईएमएस 17मई25 -------------------------------