भोपाल(ईएमएस)। शहर के कोहेफिजा में रहने वाले वृद्व रिटायर्ड डीएसपी के साथ उनके बड़े बेटे और उसकी पत्नि द्वारा संपत्ति पर कब्जे को लेकर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया हैं। हालांकि फरियादी ने पिछले दिनों संपत्ति का अपने बच्चो के बीच बंटवारा भी कर दिया था। संपत्ति में हक लेने के बाद भी बेटा-बहू उनकी देखभाल नहीं कर रहे थे। इतना ही नहीं दोनों ने मिलकर उनके साथ मारपीट भी कर दी। इसके बाद मामला पुलिस थाने पहुंचा। थाना पुलिस के अनुसार लालघाटी स्थित ओम शिव नगर में रहने वाले रमेश चंद्र यादव पिता स्वर्गीय हरलाल यादव (77) मध्यप्रदेश पुलिस से रिटायर्ड डीएसपी हैं। उनकी एक बेटी इंदौर में रहती है। पत्नी कमला यादव का साल 2021 में निधन होने के बाद वे अकेले रहने लगे। वह जहां रहते हैं, वहॉ पत्नी के नाम पर जमीन लेकर उस पर तीन मंजिला मकान उन्होनें बनाया है। पहली मंजिल पर बड़ा बेटा मुकेश यादव उसकी पत्नी सरिता यादव रहते हैं। उसके साथ वे 2024 में आठ महीने रहे। लेकिन बेटा-बहू द्वारा उनकी ठीक से देखभाल नहीं करते थे। इस कारण वे बेटी शारदा के पास रहने चले गए थे। वहां इलाज के बाद इसी साल फरवरी में वह अपने मकान में वापस रहने चले आए। इसके बाद भी बेटा-बहू के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया। तब वह संजीव नगर में रहने वाले छोटे बेटे राजेश यादव के पास रहने चले जाते थे। बड़ा बेटा और बहू दोनों मकान के कब्जे को लेकर आये दिन विवाद करते थे। इस कारण 11 मई को तीनों बेटियों, दामाद और छोटे बेटे की मौजूदगी में बड़े बेटे को पहली मंजिल, छोटे बेटे को दूसरी मंजिल देकर ग्राउंड फ्लोर उन्होंने अपने पास रख लिया। तीन पहले रिटायर्ड डीएसपी की तबीयत ठीक नहीं थी। इस कारण उन्होंने छोटे बेटे और बहू को बुला लिया। बड़े बेटे और बहू को लगा कि वे संपत्ति पर कब्जा करने आए हैं। इसी बात को लेकर बड़े बेटे और बहू ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। तंग आकर वृद्व थाने पहुचें और बेटा-बहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया। जुनेद / 17 मई
processing please wait...