क्षेत्रीय
12-Jul-2025
...


* गड्ढे, बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें * स्थानीय लोग गड्डों में बैठकर करेंगे प्रदर्शन कोरबा (ईएमएस) कोरबा शहर के आरएसएस नगर से दादरखुर्द और खरमोरा की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर साढ़े 5 किमी की सड़क में 350 गड्‌ढे बन चुके हैं। पूर्व में मरम्मत नहीं होने और अब बारिश के बीच गड्ढे बढ़ते जा रहे हैं जिससे क्षेत्र की करीब 15 हजार आबादी परेशान है। कोरबा शहर में बारिश के साथ ही कई सड़कों पर गड्‌ढे बनते जा रहे हैं। लेकिन सबसे बुरा हाल कोसाबाड़ी जोन अंतर्गत आने वाले आरएसएस नगर से दादस्खुर्द मुख्य मार्ग का है जो करीब साढ़े 5 किमी दूरी की है और उस दूरी के बीच 350 गड्ढे हो चुके हैं। उक्त मार्ग से ही दादरखुर्द-खरमोरा व ढेलवाडीह, भालूसटका समेत आसपास क्षेत्र के 10 गांव की 15 हजार आबादी शहर के घंटाघर व ट्रांसपोर्टनगर होते अन्य क्षेत्रों के लिए आवाजाही करती है। लगभग हर कदम में गड्‌ढे होने से आवाजाही करने वाले लोग परेशान है। बारिश होने पर गड्‌ढों का आकार भी बढ़ता जा रहा है जहां पानी भरने से नजारा डबरी जैसा होता जा रहा है। राहगीर भले ही साइकिल में हो या फिर दोपहिया-चार पहिया वाहन में उन्हें गड्‌ढों की वजह से हिचकोले खाते हुए आवाजाही करनी पड़ती है। दिन के समय तो किसी तरह गड्‌ढों से बचने की कोशिश करते हुए लोग आवाजाही करते हैं लेकिन रात के अंधेरे में गड्‌ढों के कारण लोग गिरकर हादसे का शिकार होते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दादरखुर्द में रथ यात्रा का कार्यक्रम होने के बाद भी उक्त मार्ग के गड्‌ढे नहीं भरे जा सके। श्रद्धालुओं को हिचकोले खाते हुए आवाजाही करनी पड़ी। ऐसे में अब परेशान दादरखुर्द के रहवासी आक्रोशित है। वार्ड के आदर्श विकास समिति के नेतृत्व में लोग विरोध प्रदर्शन की तैयारी में है। * गड्डे से बचने कर रहे 5 किमी तक अतिरिक्त सफर शहर की ओर से दादरखुर्द समेत खरमोरा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवासरत ज्यादातर लोग आरएसएस नगर की ओर से आवाजाही के दौरान गड्‌ढों के अधिकता व तेज बारिश में दादरखुर्द नाला के ऊपर से पानी बहने की वजह से परेशान होकर आवाजाही का रास्ता बदल रहे हैं। खरमोरा से पोड़ीबहार व निहारिका होते हुए 5 किमी अतिरिक्त फेरा लगाकर घंटाघर व ट्रांसपोर्टनगर की ओर आवाजाही कर रहे हैं। * बारिश थमने पर करेंगे मरम्मत कोसाबाड़ी जोन प्रभारी प्रकाश चंद्रा के मुताबिक आरएसएस नगर से दादरखुर्द की ओर जाने वाले सड़क पर गड्ढे हो चुके हैं जिसके मरम्मत के लिए स्टीमेट बनाकर भेजा गया है। रथ यात्रा से पहले गिट्टी डालकर सड़क के गड्‌ढों को भरा गया था। लगातार बारिश व वाहनों का दबाव पड़ने से गिट्टी उखड़कर बिखरने से फिर से गड्‌ढे नजर आ रहे हैं। बारिश थमने पर फिर से गड्‌ढों में गिट्टी भरा जाएगा। बारिश के बाद सड़क पर नए सिरे से टायरिंग हो पाएगी। * एक सप्ताह में मरम्मत नहीं हुई तो करेंगे विरोध-प्रदर्शन आदर्श युवा विकास समिति दादरखुर्द के अध्यक्ष शत्रुघ्न पटेल के मुताबिक नगर निगम के अधिकारियों से कई बार सड़क पर कर गड्‌ढों की मरम्मत की मांग की गई। रथ यात्रा के दौरान भी गड्ढे नहीं भरे गए। बारिश के दौरान बदहाल हो चुके सड़क से आवाजाही में क्षेत्र के निवासियों को परेशानी हो रही है। लोग गड्‌ढे की वजह से गिरकर हादसे का शिकार होते हैं। एक सप्ताह के दौरान अस्थाई रूप से गड्‌ढों का मरम्मत नहीं करने पर समिति के नेतृत्व में स्थानीय लोग सड़क पर बने गड्‌ढों में बैठकर प्रदर्शन करेंगे। 12 जुलाई / मित्तल