क्षेत्रीय
कोरबा (ईएमएस) पुलिस चौकी कोरबी क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात चोरों ने लगभग 1 लाख कीमती केबल तार की चोरी पावर ट्रांसफार्मर से कर ली है। कोरबी सब स्टेशन में पदस्थ कनिष्ट अभियंता मंजू कंवर ने इसकी रिपोर्ट चौकी में दर्ज करा दी है। कोरबी के ग्राम पोडीखुर्द स्थित सबस्टेशन के पॉवर ट्रासफार्मर से बंद हालात में कापर तार, ऑयल, आयरन तार को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा पिछली रात चोरी कर लिया गया है जो कीमती लगभग 1 लाख रूपये है। वारदात को 9-10 जुलाई की रात अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 303 (1) के तहत जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 12 जुलाई / मित्तल