17-May-2025


खूंटी(ईएमएस)। सदर अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर शनिवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने शनिवार को सदर अस्पताल ले निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सदर अस्पताल के जांच घर, फिजियोथेरेपी विभाग, मातृ शिशु अस्पताल, ऑपरेशन कक्ष, एसएनसीयू कक्ष, चाइल्ड वार्ड, आईसीयू, ओपीडी और अन्य संबंधित विभागों का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर फीडबैक प्राप्त किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन को मरीजों के परिजनों के बैठने की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री (आईपीएचएल) के निर्माण के लिए स्थल का अवलोकन भी किया और जिला परिषद के अभियंता को अग्रेतर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।आईपीएचएल लेबोरेट्री में मरीजों के लिए टीबी, मलेरिया, एड्स, पैथोलॉजी समेत कई बीमारियों की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उपायुक्त ने शिशु सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिए। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इलाज की प्रगति की जानकारी भी प्राप्त किया। मौके पर अस्पताल के सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति पर भी विचार किया गया।सदर अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने ओपीडी संचालन की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में विभागवार डॉक्टरों की संख्या एवं उपस्थिति की समीक्षा की।। उन्होंने चिकित्सकों से मरीजों के बेहतर ढंग से इलाज करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने एसडीओ दीपेश कुमारी को सप्ताह में दो दिन सदर अस्पताल का निरीक्षण करने को कहा। मौके पर उपायुक्त ने आईपीडी में डॉक्टरों की उपलब्धता, बर्न वार्ड की स्थिति, उसके संचालन और इससे संबंधित मामलों के इलाज की व्यवस्था की भी समीक्षा की। मौके पर उन्होंने लैब संचालन की समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि प्रयोगशालाएं पूरी क्षमता के साथ कार्य करें, जो मशीन वर्तमान में उपयोग में नहीं हैं, उनकी समीक्षा कर उसे क्रियाशील बनाने को लेकर भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ दीपेश कुमारी, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, जिला अभियंता सुशील कुमार झा, अस्पताल प्रबंधक अंतरा झा समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कर्मवीर सिंह/17मई/25