17-May-2025
...


कहा- भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना की ईंट से ईंट बजा दी - हर भारतवासी को सेना की वीरता पर गर्व है - भारत ने पाकिस्तान में घुसकर मारा, उससे हर भारतीय का सीना 56 इंच का हो गया - डॉ. मोहन यादव भोपाल(ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को बैरसिया में अपने शौर्य और पराक्रम से वीरता की अप्रतिम गाथा रचने वाले भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा शामिल होकर संबोधित किया। तिरंगा यात्रा दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर अटल पार्क पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा से क्षेत्र राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो गया और पूरा आसमान भारत माता की जय और वंदे-मातरम् के उदघोष से गुंजायमान रहा। यात्रा में हर धर्म, हर जाति और हर वर्ग के लोग इस यात्रा में शामिल हुये और उन्होंने अपने राष्ट्रप्रेम की झलक दिखाते हुए सेना के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान की सेना की ईंट से ईंट बजा दी है। भारत ने जिस तरह पाकिस्तान में घुसकर मारा है, उससे हर भारतीय का सीना 56 इंच का हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अब नए दौर का शक्तिशाली भारत दिखाई दे रहा है। ऑपरेशन सिंदूर से पूरी दुनिया ने हमारी ताकत, एकजुटता और अत्याधुनिक हथियारों की शक्ति को देखा है। हमने एकजुट होकर विश्व को यह संदेश दिया कि दुश्मन कितना ही चालाक क्यों न हो हम अपनी एकता को अक्षुण्ण रखेंगे। भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही थी : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेना ने जिस तरह पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा उससे हर भारतीय गौरवान्वित है। भारत की सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान में सिर्फ बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही थी। खेतों में किसान और सीमा पर जवान मुस्तैदी से अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। परमात्मा न करे, कभी युद्ध की स्थितियां बनें। लेकिन ऐसी स्थिति बनती है तो हमारी सेनाएं ऐसी कार्रवाई करेंगी की पाकिस्तान की कई पीढ़ियां याद रखेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि जो हमसे टकराएगा वह बच नहीं पाएगा। प्रधानमंत्री जी आतंकवाद को समूल नष्ट करने के लिए कार्य कर रहे हैं। परमाणु शक्ति का डर दिखाने वाला 4 दिन में घुटनों पर आया पाकिस्तान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि परमाणु शक्ति का डर दिखाने वाला पाकिस्तान भारतीय सेना की कार्रवाई से 4 दिन में घुटनों पर आ गया। यह भारतीय सेना और नेतृत्व का कमाल है। पाकिस्तान दुनिया भर में मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई उसके साथ खड़ा नहीं हुआ। दुनिया के 200 देश में से सिर्फ दो देश साथ आए-एक तुर्किए और दूसरा अजरबैजान। अब देश की जनता तुर्किए का बहिष्कार कर रही है और अजरबैजान को भी बेजान करके छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि तिरंगा देश की सेनाओं के शौर्य, साहस, पराक्रम व ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए निकाली जा रही है। तिरंगा यात्राओं के माध्यम से पूरी दुनिया में संदेश जा रहा है कि हम सभी भारतीय एकजुट होकर समय आने पर देश कि रक्षा के लिए सर्वस्व बलिदान कर सकते हैं। यह यात्रा देश की एकता व संकल्प शक्ति का प्रतीक है। देश की एकजुटता हमारे गौरवशाली अतीत की याद दिलाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सहित संपूर्ण देश सेनाओं के साथ खड़ा है। तिरंगा यात्रा में सांसद आलोक शर्मा, विधायक विष्णु खत्री, जिला अध्यक्ष तीरथ मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामकुंवर गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती तनुश्री राठौर, गोपाल मीणा, गोविन्दराम गुर्जर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लता गुर्जर, राजमल कुशवाहा, जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित विभिन्न समाजों के धर्मगुरू, सामाजिक व व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की। हरि प्रसाद पाल / 17 मई, 2025