पुलिस कार्रवाई हेतु भी दिया आवेदन महापौर श्रीमती मालती राय के निर्देश पर की गई कार्यवाही भोपाल(ईएमएस)। महापौर श्रीमती मालती राय के निर्देश पर भोपाल सिटीजन लिमिटेड के अमले ने द्वारका धाम बस स्टॉप पर अवैध रूप से बकरों का कारोबार करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए बकरों को हटवाया तथा पुलिस कार्रवाई हेतु गांधी नगर थाने में आवेदन भी दिया। महापौर श्रीमती मालती राय ने शनिवार को भोपाल सिटीजन लिमिटेड के द्वारका धाम बस स्टॉप में अवैध रूप से बकरे बांधकर व्यवसाय करने वाले के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती मालती राय के निर्देश पर बी.सी.एल.एल. की टीम ने मौके पर पहुंचकर बस स्टॉप में अवैध रूप से बंधे बकरों को हटवाया और भविष्य में पुनः बस स्टॉप में बकरे न बांधने की समझाइश भी दी। बी.सी.एल.एल. के अमले ने वैधानिक कार्यवाही हेतु गांधी नगर थाना पुलिस को आवेदन भी दिया। हरि प्रसाद पाल / 17 मई, 2025