17-May-2025
...


अमृत 2.0 योजना के तहत वार्ड क्र. 49 में लगभग 12 करोड़ रूपये की लागत से होंगे सीवेज संबंधी कार्य भोपाल(ईएमएस)। महापौर श्रीमती मालती राय ने अमृत योजना 2.0 के तहत वार्ड क्र. 49 में सीवेज नेटवर्किंग संबंधी कार्यों हेतु विधिवत भूमिपूजन किया। महापौर श्रीमती मालती राय ने शनिवार को ई-7 अरेरा कालोनी में वार्ड क्र. 49 में सीवेज नेटवर्किंग संबंधी कार्यों का शुभारंभ विधिवत भूमिपूजन कर किया। नगर निगम द्वारा अमृत 2.0 के तहत वार्ड क्र.49 में लगभग 12 करोड़ रूपये की लागत से सीवेज नेटवर्किंग संबंधी कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मालती राय ने कहा कि अमृत 2.0 योजना के तहत पूरे भोपाल शहर में सीवेज नेटवर्किंग संबंधी कार्यों को कराया जा रहा है इन कार्यों के पूर्ण होने पर शहर के नागरिकों को सीवेज संबंधी समस्या से निजात मिलेगी और हम अपने शहर को और अधिक साफ, स्वच्छ रख सकेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम में जोन अध्यक्षद्वय श्री बाबूलाल यादव व श्री सूर्यकांत गुप्ता, पूर्व पार्षद श्रीमती संतोष हिरवे के अलावा श्री अभिषेक पुरोहित, श्री भगवत रधुवंशी, श्री श्याम सुंदर श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे। हरि प्रसाद पाल / 17 मई, 2025