17-May-2025
...


बांग्लादेशी महिला झोपड़ी डालकर बेटे व भारतीय मूल के पति संग रह रही थी रूबि देवी के नाम पर आधाार कार्ड, पेन कार्ड, मोबाइल बरामद किया महिला बांग्लादेश में रह रहे भाई व पिता से मोबाइल से सम्पर्क में थी हरिद्वार (ईएमएस)। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे सत्यापन अभियान के दौरान कोतवाली नगर पुलिस ने रोड़ीबेल वाला क्षेत्र में झोपड़ी डालकर रह रही बांग्लादेशी महिला को बेटे और भारतीय मूल के पति के साथ दबोचा है। पुलिस ने महिला के पास से आधाार कार्ड, पेन कार्ड, मोबाइल आदि बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक महिला 10 साल पूर्व बांग्लादेश से भाग कर भारत पहुंची थी, तभी से महिला अवैधा रूप से भारत में निवास कर रही है। महिला लगातार बांग्लादेश में रह रहे भाई और पति के साथ लगातार सम्पर्क में थी, जिसकी जानकारी महिला से बरामद मोबाइल फोन से हुई है। पुलिस बांग्लादेशी महिला समेत पति के खिलाफ विधिक कानूनी कार्यवाही अमल में ला रही है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि जनपद में सुरक्षा की दृष्टि व अपराधिायों की धार पकड के लिए वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान लगातार जारी है। इसी अभियान के दौरान कोतवाली नगर पुलिस ने रोड़ीबेला वाला क्षेत्र में झोपड़ी डाल कर रह रही बांग्लादेशी एक महिला को 05 साल के बेटे और भारतीय मूल के पति के साथ दबोचा है। पुलिस ने महिला के पास से एक मोबाइल, आधार कार्ड और पेन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किये है। पुलिस ने जब महिला के मोबाइल को खंगाला तो जानकारी सामने आई कि महिला लगातार अपने भाई और पिता जोकि बांग्लादेश में रह रहे हैं उनके सम्पर्क में थी। उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी महिला 10 साल पूर्व बांग्लादेश से भाग कर भारत पहुंची थी। जिसने बरेली की पीलीभीत के भारतीय मूल के व्यक्ति से शादी की थी। जिसके बाद भारतीय मूल के पति ने बांग्लादेश महिला रूबिना का रूबि देवी के नाम से आधाार कार्ड और पेन कार्ड तैयार कराया गया था। जिसके बाद से बांग्लादेशी महिला अपने पति के साथ लम्बे समय से हरिद्वार में अवैधा रूप से रह रही थी। पुलिस बांग्लादेशी महिला और उसके पति के खिलाफ विधिाक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बांग्लादेशी महिला का आधार कार्ड व पेन कार्ड कहा से और किस आधार पर बनवाया गया था। (फोटो-07) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/17 मई 2025