17-May-2025
...


:: जन-आकांक्षाओं के अनुरूप हो इन्दौर मेट्रो की शुरूआत : इन्दौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी संकेत भोंडवे ने शुक्रवार को इन्दौर मेट्रो सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का मेट्रो ट्रेन से एससी-03 स्टेशन से गाँधी नगर स्टेडियम तक यात्रा की और स्थल का निरीक्षण किया। प्रबंध संचालक ने नगर निगम, इन्दौर विकास प्राधिकरण, मेट्रो अधिकारियों, कंसलटेंट और परियोजना से जुड़े अधिकारियों के साथ चर्चा की। नगरीय विकास आयुक्त भोंडवे ने भ्रमण के दौरान सुविधाओं जैसे एन्ट्री-एक्जिट पॉइंट्स, टिकट काउंटर, सूचना प्रदर्शन प्रणाली, मेट्रो ट्रेन में यात्रियों संबंधी सुविधाएँ, आपातकालीन द्वार जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कहा कि मेट्रो क्षेत्र के आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। भोंडवे ने डिपो स्थल के आसपास बड़े पैमाने पर पौध-रोपण की योजना अभी से तैयार करने के लिये कहा। एमडी भोंडवे ने मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े सभी अधिकारियों से कहा कि इन्दौर मेट्रो की शुरूआत जन-आकांक्षाओं के अनुरूप हो। मेट्रो सर्विस से मध्यप्रदेश की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनेगी। उन्होंने सम्पूर्ण मेट्रो क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उमेश/पीएम/17 मई 2025