कोरबा (ईएमएस)छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत 18 और 19 मई को कोरबा व जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर रहेंगे। यह दौरा ‘संविधान बचाओ रैली’ जैसे महत्वपूर्ण राजनीतिक कार्यक्रमों से जुड़ा है, जिसमें वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित करेंगे। जारी आधिकारिक प्रवास कार्यक्रम के अनुसार, डॉ. महंत 18 मई को सुबह 11 बजे कोरबा से कार द्वारा जांजगीर के लिए रवाना होंगे और दोपहर 12 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत रात्रि 8 बजे कोरबा के लिए प्रस्थान कर रात 9 बजे वहां रात्रि विश्राम करेंगे। 19 मई को वे सुबह 11 बजे पुनः कोरबा से जांजगीर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 3 बजे वे ‘संविधान बचाओ रैली’ और आमसभा में भाग लेंगे, जो प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित की जा रही है। इसके बाद वे शाम 7 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे और रात्रि 9:30 बजे अपने शांति नगर स्थित सरकारी निवास पहुंचेंगे। 17 मई / मित्तल