वॉशिंगटन(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सलाहकार एलन मस्क की जिंदगी में रूस की खुफिया एजेंसी की घुसपैठ की रिपोर्ट सामने आई है। पूर्व एफबीआई एजेंट ने दावा किया है कि रूसी खुफिया एजेंसियां मस्क की सेक्स और ड्रग्स की आदतों का इस्तेमाल कर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की। उसने यह भी दावा किया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस साजिश का पूरा पता था। जर्मन प्रसारक जेडीएफ द्वारा प्रसारित एक डॉक्यूमेंटरी में पूर्व एफबीआई काउंटरइंटेलिजेंस एजेंट जोनाथन बुमा ने दावा किया कि रूसी खुफिया एजेंसियों ने अरबपति एलन मस्क को सेक्स और ड्रग्स के शौक का फायदा उठाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की। उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद मस्क और पेटीएम के सह-संस्थापक पीटर थिएल पर रूसी जासूसों की नजर थी। क्या मस्क को टारगेट किया गया? बुमा के अनुसार, रूसी एजेंटों ने मस्क की यौन और नशीली दवाओं की लत, खासकर केतामाइन के इस्तेमाल को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने की योजना बनाई। उन्होंने कहा कि मस्क का बर्निंग मैन जैसे इवेंट्स, एडल्ट इंटरटेनमेंट और जुए में दिलचस्पी उन्हें ऐसी जासूसी कोशिशों के प्रति संवेदनशील बनाती है। बुमा ने दावा किया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस ऑपरेशन के बारे में जानते थे। उन्होंने कहा, अगर रूसी राष्ट्रपति को इसकी जानकारी नहीं होती और उनकी मंजूरी नहीं मिलती, तो एजेंट इस तरह की ब्लैकमेल योजना में शामिल नहीं होते। हालांकि, बुमा ने यह नहीं बताया कि उन्हें यह जानकारी कहां से मिली। वीरेंद्र/ईएमएस/18मई 2025