नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और उसके बाद उत्पन्न हुए तनावपूर्ण माहौल में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना की बहादुरी, साहस और पराक्रम को सम्मानित करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से पूरे देशभर में भव्य तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी क्रम में दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के लाल कुआं इलाके में एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी ने खुद भाग लिया और लोगों को संबोधित किया। पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने इस अवसर पर एजेंसी से बात करते हुए कहा कि भारतीय जवानों के सम्मान में ये यात्रा निकाली जा रही है। पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है, लेकिन उसे यह एहसास नहीं है कि यह नया भारत है, जो पहले चेतावनी देता है और फिर हमला करता है। पिछली सरकारों के विपरीत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब देश के लिए साहसपूर्वक और निर्णायक रूप से काम कर रहे हैं। बिधूड़ी ने आगे कहा कि, “हम सभी बीजेपी कार्यकर्ता और सामाजिक संस्थाओं के सदस्य मिलकर इस यात्रा में शामिल हुए हैं। ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने पाकिस्तान के अंदर छिपे 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर एक मजबूत संदेश दिया है। इस यात्रा के माध्यम से हम सेना के मनोबल को और ऊंचा करना चाहते हैं, साथ ही प्रधानमंत्री को और अधिक शक्ति एवं समर्थन देना चाहते हैं, ताकि वे इसी तरह सख्त निर्णय लेते रहें। पाकिस्तान को यह साफ संकेत देना जरूरी है कि भारत अब चुप नहीं बैठने वाला। गौरतलब है कि तिरंगा यात्रा का आयोजन सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हो रहा है। महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के अनेक जिलों में ये यात्राएं निकाली जा रही हैं, जिनमें आम लोग, युवा, सामाजिक संगठनों के सदस्य और बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/18/ मई /2025