नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि आरोग्य योजना विशेष रूप से गरीबों और जरूरतमंदों के लिए एक संजीवनी साबित होगी। पिछली सरकार ने इस जन कल्याणकारी योजना को जानबूझकर रोके रखा और दिल्ली वासियों को इसका लाभ नहीं लेने दिया। जिससे दिल्ली के लाखों लोग अच्छी स्वास्थ्य सुविधा से वंचित रहे। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र जनकपुरी में आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू की गई है। आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य क्रांति की ओर दिल्ली का कदम है। जनकपुरी में आशीष सूद का क्षेत्रीय जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया और एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित की गई। जहां शिक्षा मंत्री ने क्षेत्र के कुछ वरिष्ठ लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए आशीष सूद ने कहा की इस आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को कुल 10 लाख तक की स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध होगी, जो देशभर में एक मिसाल है। आशीष सूद ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत केंद्र द्वारा दिए जा रहे 5 लाख के स्वास्थ्य सुरक्षा के अतिरिक्त दिल्ली सरकार भी 5 लाख का टॉप-अप कवर प्रदान करेगी। इस तरह प्रत्येक लाभार्थी को कुल 10 लाख तक की स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध होगी। सूद ने बताया की अब बीमारी आर्थिक बोझ नहीं बनेगी, दिल्ली के नागरिक बेझिझक और बिना किसी बाधा के अपना इलाज करा सकेंगे। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली /ईएमएस/18/ मई /2025