इन्दौर (ईएमएस) भारतीय जनता युवा मोर्चा के निलंबित उपाध्यक्ष कपिल गोयल को जमीन धोखाधड़ी मामले में लसूडिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोयल पर एमआइजी, एमजी रोड तथा खुड़ैल थाने में भी धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी के केस दर्ज हैं। एडिशनल सीपी (कानून) अमितसिंह के अनुसार बीआरजी संग्रीला (तलावली चांदा) निवासी नरेंद्र कुमार माहेश्वरी की शिकायत पर आरोपित कपिल गोयल निवासी आदर्श मेघदूत नगर सहित अभिषेक राठौर, शुभम मालवीय के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। शिकायत अनुसार कपिल ने बायपास स्थित विस्तारा टाउनशिप में एक प्लाट (जी-73) का सौदा करवा रुपये लेकर अलाटमेंट लेटर भी दे दिया था। लेकिन रजिस्ट्री नहीं होने पर कपिल ने बापजी नगर में प्लाट बताया और उसकी फर्जी रजिस्ट्री करवा दी। इसमें अभिषेक राठौर को प्लाट मालिक प्रबल पाटौदी बनाकर प्रस्तुत किया एवं चालक शुभम मालवीय को उसने गवाह बनाया था। नरेंद्र ने मकान बनाने के लिए पूजा-पाठ करवा ली। कुछ दिनों बाद पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है। तो उसने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद कपिल फरार हो गय था। एसीपी के अनुसार शुक्रवार रात सूचना मिली थी कि वह खुड़ैल क्षेत्र में कहीं रुका हुआ है सूचना पर विश्वास करते एएसआइ भोलासिंह परिहार और एसआइ अरुण जाट की टीम ने लोकेशन निकाल कर आरोपित को क्रीसेंट वाटर पार्क से पकड़ लिया। मामले में थाना प्रभारी तारेश सोनी के अनुसार कपिल ने टाउनशिप का जो अलाटमेंट लेटर बनाया था उसे उसने बाद में निरस्त भी करवा दिया। मामले में अब पुलिस टाउनशिप के कर्ताधर्ताओं की भूमिका के साथ उनकी संलिप्तता की भी जांच कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 18 मई 2025