भोपाल(ईएमएस)। विदिशा के हलाली डेम में रविवार को भोपाल के दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान फिरोज खान (23) और शहजाद खान (33) के रूप में हुई है। दोनों छुट्टी के दिन पिकनिक मनाने हलाली डेम आए थे। बताया गया कि शहजाद फर्नीचर की दुकान पर काम करता है, जबकि फिरोज रेत मशीन की दुकान पर काम करता है। डेम पर फिरोज और शहज़ाद नहर वाले हिस्से में पहुंचे थे। दोस्तों के साथ खाना खाया और इसके बाद जब शहजाद नहर के किनारे पर खड़े होकर बर्तन धो रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वो गहरे पानी में गिर गया। शहजाद को डूबता देख फिरोज उसे बचाने के लिए नहर के पानी मे उतर गया और वो भी डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव पानी से निकाले गए। करारिया पुलिस शवों को विदिशा जिला चिकित्सालय ले गई। वहां पोस्टमार्टम किया जाएगा। जुनेद / 18 मई