भोपाल(ईएमएस)। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व भोपाल सांसद आलोक शर्मा,एवं भोपाल जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति ने रविवार को ऑपरेशन ‘‘सिंदूर’’ की सफलता पर भोपाल शाहपुरा मंडल द्वारा आयोजित सिवाय चौराहे वार्ड 50 से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। तिरंगा यात्रा औरा माल चौराहा पर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में शाहपुरा मंडल के सैकड़ो कार्यकर्ता सभी समाज के सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के साथ हजारों की संख्या में नागरिकों ने हाथों में तिरंगा झण्डा लेकर भारतमाता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाये। सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेना ने पाकिस्तान प्रेरित आतंकवाद को पस्त किया है। पहलगाम आतंकी हमले में हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों को भारत ने अपनी भाषा में जवाब दिया है। भोपाल जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति ने कहा कि भोपाल में भारत माता के जयकारे के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन और हमारी भारतीय सेना का व बहन सोफिया कुरैषी और व्योमिका सिंह का सम्मान करने के लिए तिरंगा यात्रा में शाहपुरा मंडल के कार्यकर्ता व आमजन का सैलाब उमड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक भी आतंकी दुनिया के किसी कोने में होगा हम ढूंढ-ढूंढ करके मारेंगे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें गर्व है कि भारत की तीनों सेनाओं ने और हमारी बहन सोफिया कुरेषी और व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान के लाहौर और रावलपिंडी में घुसकर सारे आतंकवादियों के शिविरों को नेस्तनाबूद करने का पराक्रम किया है। तिरंगा यात्रा में शामिल हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास बिरानी,भोपाल विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील पांडे, हीरेंद्र बहादुर सिंह, सुरजीत चौहान मंडल अध्यक्ष पियूष सिसोदिया, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता, राजकुमार विश्वकर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय पाटीदार, अनिल पचौरी भागवत रघुवंशी, श्रीमती स्नेह लता रघुवंशी श्रीमती सुषमा बाबीसा, राहुल पचौरी, राज पाटीदार, राहुल यति, सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि,व समाज वर्ग के लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। हरि प्रसाद पाल / 18 मई, 2025