*शशि भूषण दूबे कंचनीय/रोमेश रंजन रोशन* प्रयागराज (ईएमएस)। प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत स्टेशन गोविंदपुरी का उद्घाटन समारोह २२ मई को समय सुबह ०९३० बजे निर्धारित है। योजना का उद्देश्य अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन को विकसित किया गया है, इससे यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी । जिसकी निम्नलिखित प्रमुख विशेषताए इस तरह है। लाउंज:एक्जीक्यूटिव लाउंज स्टेशन पर एक्जीक्यूटिव लाउंज का निर्माण किया गया है जो की कई सुविधाओं से युक्त बनाया गया है l कैफेटेरिया ( R.R.): यात्रियों को खानेपीने की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु रिफ्रेशमेंट रूम की सुविधा उपलब्ध है l स्टेशन पर फसाद लाइटिंग: फसाद लाइटिंग से स्टेशन आकर्षक और आधुनिक डिज़ाइन के साथ स्टेशन मेंआधुनिकता एवं सुंदरता का नमूना है । सर्कुलेटिंग एरिया: यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक सर्कुलेटिंग एरिया को डेवलप किया गया है, जिससे स्टेशन पर यात्रियों का आवागमन आसानी से हो सकेगा । टिकट काउंटर: स्टेशन पर PRS/UTS टिकट काउंटर सेपरेट कर दिया गया है जिससे सुविधाजनक टिकट काउंटर से यात्रियों को टिकट खरीदने में आसानी होगी । यात्री प्रतीक्षालय: स्टेशन प्रतीक्षालय यात्रियों के लिए आरामदायक बनाया गया है, यात्री यहाँ आराम से बैठकर अपने ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं। डॉरमेट्री रिटायरिंग रूम: यात्रियों को ठहरने हेतु डॉरमेट्री/रिटायरिंग का निर्माण किया गया,यह यात्रियों को एक अच्छा अनुभव प्रदान करेगा। फुट ओवर ब्रिज: सुरक्षित और सुविधाजनक यात्री आवागमन के लिए 12 मीटर चौड़ा FOB बनाया गया है जिससे यात्री एक प्लेटफ़ॉर्म से दूसरे प्लेटफ़ॉर्म पर आसानी से आ_जा सकते हैं । पार्किंग: स्टेशन पर यात्रियों को वाहन पार्क करने हेतु पार्किंग का निर्माण किया गया l स्टेशन कॉरिडोर: यात्रियों के आवागमन को स्टेशन पर सुविधा जनक बनाने के लिए स्टेशन कॉरिडोर को विस्तारित किया गया है । दिव्यांगजन सुविधाएं: दिव्यांगजनों के लिए शौचालय और रैंप बनाए गए हैं । चित्रकारी: स्टेशन की बिल्डिंग पर आकर्षक चित्रकारी कि गई है l GRP बैरिक : स्टेशन पर सेपरेट बैरिक का निर्माण किया गया l ग्रीन जोन : स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में प्लांटेशन किया गया है जिससे स्टेशन काफी आकर्षक एवं सुंदर दिखाई देता है l गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन यात्रियों को आधुनिकता और विकास का नया अनुभव प्रदान करेगा । यह स्टेशन न केवल यात्रियों की जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि शहर के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस आशय की जानकारी उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जन संपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा पत्रकारों को जारी एक विज्ञप्ति में दी गई है। ईएमएस/मोहने/ 18 मई 2025