प्रयागराज (ईएमएस)। खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिला पंचायत सभागार में विधान परिषद समिति की बैठक समिति सभापति राम गोपाल उर्फ गोपाल अंजान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही के जिलाधिकारियों सहित संबंधित विभागों की अब तक की कार्रवाई और प्रगति की समीक्षा की गई। समिति ने मिलावट और नकली दवाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।. सभापति ने जिला स्तर पर स्टीयरिंग कमेटी की नियमित बैठकें आयोजित करने, खाद्य सुरक्षा और नकली दवाओं से जुड़े मामलों की त्वरित समीक्षा करने और दोषियों के खिलाफ समयबद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने मानक के विपरीत नमूनों पर कड़ी कार्रवाई, दोषी दुकानों और प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाने व लाइसेंस रद्द करने का आदेश दिया। साथ ही, नकली दवाओं, मेडिकल स्टोर्स, दवा फैक्ट्रियों, ब्लड बैंक और पैथोलॉजी सेंटरों की नियमित जांच का निर्देश दिया।स्कूलों में मिड-डे मील, समाज कल्याण विभाग के स्कूलों, जेलों और अस्पतालों में भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अपर जिलाधिकारी, पुलिस और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की संयुक्त टीम से औचक निरीक्षण के निर्देश दिए गए। मेडिकल स्टोर्स, आयुर्वेदिक और आयुष दवाओं की गुणवत्ता जांच, नारकोटिक्स और नींद की दवाओं के दुरुपयोग पर निगरानी और क्रय-विक्रय का रिकॉर्ड रखने पर जोर दिया गया। कोटे की दुकानों, आंगनबाड़ी के टेक होम राशन और अस्पतालों में भोजन की गुणवत्ता की जांच भी अनिवार्य की गई। सभापति ने पेशेवर ब्लड डोनर्स पर कड़ी निगरानी, नर्सिंग होम में पंजीकरण विवरण अंकित करने और जेल में बंदियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन देने के निर्देश दिए। उन्होंने दूध, पनीर और मेवा की विशेष अभियान चलाकर जांच और कार्रवाई का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर संवेदनशील हैं, इसलिए खाद्य सुरक्षा विभाग पारदर्शिता के साथ मिलावटखोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे।बैठक में समिति के सदस्य प्रसाद नारायण द्विवेदी, मनोज कुमार नेम, जिलाधिकारी सोनभद्र बी.एन. सिंह, भदोही शैलेश कुमार, प्रभारी जिलाधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा, सोनभद्र अशोक कुमार मीणा, भदोही अभिमन्यु मांगलिक, अपर जिलाधिकारी मिर्जापुर शिवप्रताप शुक्ल, एडीएम भदोही मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय सहित खाद्य सुरक्षा, चिकित्सा, पूर्ति, समाज कल्याण,आबकारी और कारागार विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। ईएमएस/मोहने/ 18 मई 2025