राज्य
19-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) विगत दो साल से मदरसे में रह कर पढ़ाई करने वाले छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा खजराना स्थित मदरसे में हुआ और मृतक छात्र का नाम जाहिद खान पिता शाकिर खान उम्र सोलह वर्ष निवासी सांवेर है। उसका 10 वर्षीय छोटा भाई भी इसी मदरसे में पढ़ता है। पिता शाकिर खान मजदूरी करते हैं। मदरसे के स्टाफ इकबाल के अनुसार घटना कल रविवार की है जब दोपहर करीब 2 बजे जाहिद ने अपने कपड़े धोए और उन्हें सुखाने के लिए तीसरी मंजिल पर गया। तभी उसका एक कपड़ा उड़कर पेड़ पर जा गिरा। वह कपड़ा निकालने के लिए एक लोहे का सरिया लेकर आया और उसे टहनी में फंसे कपड़े की ओर बढ़ाया। इस दौरान सरिया बिजली के हाईटेंशन तार से टकराया और जोरदार धमाके के साथ जाहिद करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसके कपड़ों में आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गया। धमाके की आवाज सुनकर मदरसा स्टाफ जब मौके पर पहुंचा, तो देखा जाहिद गंभीर रूप से झुलसा हुआ तीसरी मंजिल पर पड़ा था। तत्काल उसे एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन उसकी हालत गंभीर थी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 19 मई 2025