राज्य
19-May-2025


बरेली (ईएमएस)। जिले के किला थाना क्षेत्र में पांच साल की मासूम बच्ची को झाड़ियों में ले जाकर किशोर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो बच्ची की मां ने मोहल्ले के ही एक किशोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार किला थाना क्षेत्र निवासी महिला के मुताबिक उसकी पांच वर्षीय बेटी 17 मई की शाम करीब चार बजे घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान मोहल्ले का ही एक किशोर बहला-फुसलाकर बच्ची को करीब आधा किलोमीटर दूर झाड़ियों की ओर ले गया। जहां उसने बच्ची के साथ आपत्तिजनक हरकत करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची घर लौटी तो वह पेट और प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत करने लगी। मां के पूछने पर बच्ची ने रोते हुए पूरी घटना की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजन फौरन थाना किला पहुंचे और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। किला थाना प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि बच्ची का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है और आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। जितेन्द्र 19 मई 2025