राज्य
19-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) साढ़े चार दशक से पत्रकारिता में सक्रिय रहे वरिष्ठ पत्रकार विवेक विधाते का ह्रदयगति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया है। खुले दिल के मस्तमौला,मिलनसार और सक्रिय शख्स होने से उनका लोक संग्रह व्यापक था। विवेक विधाते ताजिंदगी राजबाड़ा क्षेत्र के कृष्णपूरा में रहे। इन दिनों वे अखबार पारिवारिक दस्तक में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 2.30 बजे रामबाग मुक्ति धाम पर किया जाएगा। आनन्द पुरोहित/ 19 मई 2025