राज्य
19-May-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। गाड़ियों को झटके अथवा जर्क से बचाव हेतु कोच में स्प्रिंगों को लगाया जाता हैं| इन स्प्रिंगों में आयी नमी के कारण, स्प्रिंगों में जंग लग जाती हैं | जंग लगने से आयी कमजोरी के कारण स्प्रिंगों में क्रैक आ जाते हैं, जिसके कारण गाड़ियों को प्रतिबंधित गति से चलाया जाता हैं इससे गाड़ियों का विलंबन होता हैं इसीलिए स्प्रिंगों की जंग से सुरक्षा के लिए पेंटिंग का कार्य किया जाता हैं | पेंटिंग के कार्य को संपन्न करने के लिए कोचिंग डिपो जबलपुर में स्प्रिंग पेंटिंग बूथ बनाया गया हैं, जिसमें स्प्रिंग को अन्दर रखकर पेंटिंग की जाती है ताकि पेंट के कण वातावरण में न फैले, जिससे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकें | इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ मधुर वर्मा ने बताया कि पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के यांत्रिक विभाग द्वारा किये जाने वाले इनोवेशंस का मुख्य उद्देश्य, रिनोवेशन एवं अनुरक्षण सम्बन्धी कार्यों से वातावरण के संतुलन में प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, जिससे यात्रियों द्वारा सुखद एवं बेहतर यात्रा पूर्ण की जा सकें | उपरोक्त कार्य प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर पश्चिम मध्य रेल जबलपुर एम विजय कुमार एवं मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर कमल कुमार तलरेजा के उचित मार्गदर्शन में किया जा रहा हैं। सुनील साहू / मोनिका / 19 मई 2025/ 06.08