मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्टर कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म थग लाइफ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। थग लाइफ 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, और ट्रेलर के चलते यह फिल्म पहले ही सुर्खियों में आ चुकी है। मणि रत्नम के निर्देशन में बनी इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में कमल हासन को एक बार फिर दमदार अंदाज में देखा गया, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा गया। कमल और मणि की जोड़ी 1987 की नायकन के बाद एक बार फिर साथ आ रही है, जिससे दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। फिल्म में सिलंबरासन, त्रिशा कृष्णन, सान्या मल्होत्रा, अभिरामी, पंकज त्रिपाठी और अली फज़ल जैसे सितारे भी अहम किरदार निभा रहे हैं। हालांकि, ट्रेलर में कुछ रोमांटिक और किसिंग सीन ऐसे रहे जिन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा और विवाद खड़ा कर दिया। खासतौर पर कमल हासन और त्रिशा कृष्णन तथा अभिरामी के साथ उनके रोमांटिक सीक्वेंस को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचनाएं शुरू हो गईं। एक रेडिट यूज़र ने कमल और त्रिशा के सीन का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, “नो गॉड प्लीज नो,” और इसके बाद उम्र के फासले को लेकर बहस छिड़ गई। कमल हासन जहां 70 साल के हैं, वहीं त्रिशा की उम्र 42 वर्ष है। एक यूज़र ने लिखा, “एक बुजुर्ग व्यक्ति अगर युवती के साथ रोमांस कर रहा है, तो कहानी के अनुसार चल सकता है, लेकिन जब वह खुद को युवा दिखाने की कोशिश करता है, तब यह अजीब लगता है।” वहीं अभिरामी के साथ किसिंग सीन पर प्रतिक्रिया देते हुए एक अन्य ने इसे “बहुत अजीब” बताया। कुछ यूज़र्स ने मणि रत्नम की आलोचना करते हुए कहा कि वह “अपनी विरासत बर्बाद कर रहे हैं।” हालांकि, कुछ दर्शकों ने फिल्म और कमल हासन का बचाव भी किया। एक यूज़र ने लिखा, “प्लॉट एक उम्रदराज गैंगस्टर और यंग महिला के रिश्ते को दिखा रहा है, इसलिए यह स्वाभाविक है। लेकिन, हां, 30 साल का अंतर लिप-लॉक में अजीब लगता है।” वहीं किसी ने सुझाव दिया कि “पत्नी के किरदार में उम्रदराज एक्ट्रेस को लेना बेहतर होता।” सुदामा/ईएमएस 20 मई 2025