मुंबई (ईएमएस)। 2025 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता ताहा शाह बादुशा ने अपनी मजबूत और संवेदनशील उपस्थिति से दर्शकों और सिनेमा प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया। अभिनेता ताहा शाह यहां अपनी फिल्म ‘पारो: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ब्राइड स्लेवरी’ को प्रतिष्ठित मार्चे डू फिल्म में प्रस्तुत करने पहुंचे। अभिनेता ध्रुव सहगल द्वारा डिजाइन किए गए मैरून पिनस्ट्राइप सूट में बेहद आत्मविश्वास से कान्स के ऐतिहासिक कार्लटन होटल के सामने नज़र आए। यह सिर्फ फैशन का नहीं, बल्कि उस सामाजिक सच्चाई का भी प्रतिनिधित्व था, जिसे यह फिल्म वैश्विक मंच पर उजागर करने जा रही है। गजेन्द्र अहिरे के निर्देशन में बनी यह फिल्म दक्षिण एशिया के उन दूरदराज़ इलाकों की कहानी कहती है जहां महिलाओं को दुल्हन के रूप में खरीदा और बेचा जाता है। ‘पारो’ एक ऐसी दर्दनाक हकीकत पर प्रकाश डालती है, जिस पर अक्सर चुप्पी साध ली जाती है। फिल्म में ताहा शाह का किरदार न केवल अभिनय के लिहाज़ से अहम है, बल्कि इस संवेदनशील विषय को पूरी ईमानदारी से सामने रखने में भी प्रमुख भूमिका निभाता है। ताहा ने सोशल मीडिया पर इस अनुभव को साझा करते हुए लिखा, “एक ऐसी कहानी का हिस्सा बन कर आभारी और विनम्र हूं जो वास्तव में मायने रखती है। कान्स के मार्चे डू फिल्म में ‘पारो’ को प्रस्तुत करना मेरे लिए गर्व की बात है यह फिल्म एक अहम चर्चा की शुरुआत करती है और एक शक्तिशाली वास्तविकता को दर्शाती है।” उन्होंने आगे कहा, “हमारे काम को वैश्विक मंच पर दिखाने का यह अवसर मेरे लिए बहुत मायने रखता है। हमें यहां तक लाने वाले हर प्यार, समर्थन और विश्वास के लिए तहे दिल से शुक्रगुज़ार हूं।” कान्स जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर ‘पारो’ की उपस्थिति यह संकेत देती है कि भारतीय सिनेमा अब केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सामाजिक बदलाव की दिशा में भी अपनी भूमिका निभा रहा है। सुदामा/ईएमएस 20 मई 2025