व्यापार
20-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)।भारतीय बाजार में महिंद्रा की दो दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी बीई 6 और एक्सईवी 9ई ने धूम मचा दी है। ये दोनों वाहन महिंद्रा के इंग्लो प्लेटफॉर्म पर तैयार किए गए हैं, जो कंपनी के इलेक्ट्रिक भविष्य की एक झलक पेश करते हैं। मात्र 40 दिनों में इन दोनों गाड़ियों की 6300 से ज्यादा डिलीवरी हो चुकी है। पावर, सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और डिजाइन के मामले में ये एसयूवी ईवी सेगमेंट में नए मानक स्थापित कर रही हैं। इंग्लो प्लेटफॉर्म की खासियत है इसका स्मार्ट डिजाइन जो केबिन के अंदर स्पेस देता है और कम सेंटर ऑफ ग्रैविटी से ड्राइविंग को ज्यादा स्थिर और आरामदायक बनाता है। हाई-डेंसिटी बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ ये गाड़ियाँ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी प्रदान करती हैं। दोनों एसयूवी में 59केडब्ल्यूएच और 79केडब्ल्यूएच बैटरी विकल्प उपलब्ध हैं, जो 20 मिनट में 20 प्रतिशत से 80प्रतिशत तक चार्ज हो जाती हैं। 79केडब्ल्यूएच बैटरी वाली कार लगभग 683 किलोमीटर की रेंज देती है, जो मेट्रो शहरों में 500 किलोमीटर तक रियल वर्ल्ड ड्राइविंग के लिए पर्याप्त है। सेफ्टी के मामले में भी महिंद्रा ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। बैटरियों को लो-माउंट किया गया है ताकि सेंटर ऑफ ग्रैविटी कम रहे। दोनों एसयूवी में बोरॉन स्टील बॉडी, 7 एयरबैग, 360° कैमरा, ऑटोमैटिक पार्किंग और लेवल 2प्लस अडास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन्हें भारत के एकैप में 5-स्टार रेटिंग भी मिली है, जो इन्हें भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी बनाती है। परफॉर्मेंस की बात करें तो ये दोनों गाड़ियाँ 170 से 210केडब्ल्यू की पावर और 380 एनएम टॉर्क देती हैं। बीई 6 और एक्सईवी 9ईदोनों 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार लगभग 6.7 से 6.8 सेकंड में पकड़ लेती हैं। प्रीमियम फीचर्स में एक्सईवी 9ई का ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, 16-स्पीकर हरमन कारडोन ऑडियो सिस्टम, ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं। सुदामा/ईएमएस 20 मई 2025