व्यापार
20-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। हाल ही में होंडा अमेझ कंपनी ने अमेझ का तीसरा जनरेशन मॉडल लॉन्च किया था, जिसके बाद दूसरी जनरेशन की बिक्री धीरे-धीरे कम होने लगी। होंडा अमेझ कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में लोकप्रिय है, लेकिन इसकी बिक्री मारुति सुजुकी डिजायर से कम रही है। आमतौर पर नया मॉडल आने पर पुरानी कार की बिक्री बंद कर दी जाती है, लेकिन होंडा ने दूसरी जनरेशन की अमेझ को स्टॉक खत्म होने तक बाजार में रखा। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर दूसरी जनरेशन के वीएक्स ट्रिम को भारतीय बाजार से हटा दिया है। दिसंबर 2023 में लॉन्च हुई तीसरी जनरेशन अमेझ के आने के बाद भी होंडा ने दूसरी जनरेशन की अमेझ के एस और वीएक्स वेरिएंट की बिक्री जारी रखी थी। लेकिन अब बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने वीएक्स वेरिएंट की बिक्री बंद कर दी है। फिलहाल दूसरी जनरेशन अमेझ का केवल S वेरिएंट ही उपलब्ध है, जिसे बंद किए जाने की संभावना है, हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। दूसरी जनरेशन की अमेझ एस वेरिएंट की मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 7.62 लाख रुपये थी, जबकि ऑटोमैटिक सीवीटी वेरिएंट की कीमत 8.52 लाख रुपये के करीब थी। कार में डुअल एयरबैग्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, 14-इंच के व्हील्स, मैनुअल एयर कंडीशनर, 2-डिन म्यूजिक सिस्टम और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएमएस जैसे फीचर्स मिलते थे। सुदामा/ईएमएस 20 मई 2025