व्यापार
20-May-2025


नई दिल्‍ली (ईएमएस)। रियल एस्‍टेट सेक्‍टर की प्रमुख कंपनी डीएलएफ के चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। कंपनी के मुनाफे में जोरदार उछाल आया है और राजस्व में भी बढोतरी देखी गई है। इन्‍वेस्‍टर डीएलएफ शेयर पर जमकर पैसा लगा रहे हैं। मंगलवार को शुरुआत में डीएएलएफ शेयर एनएसई पर 5.71 फीसदी की तेजी के साथ 779.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और मॉर्गन स्‍टेनली ने डीएलएफ शेयर को खरीदने की सलाह दी है, जबकी नोमुरा ने इस रियल एस्‍टेट स्‍टॉक स्‍टॉक को ‘न्‍यूट्रल’ रेटिंग दी है। साल 2025 में डीएलएफ शेयर की कीमत करीब 6 फीसदी गिरी है तो एक साल में इसमें करीब 9 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले एक महीने में यह शेयर 15 फीसदी चढा है। डीएलएफ का मुनाफा चौथी तिमाही में 36 फीसदी बढा है। इसी दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 46 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। हालांकि चौथी तिमाही में मार्जिन पर जरूर दबाव दिखाई दिया है। वहीं वित्‍त वर्ष 2025 में 44 फीसदी ग्रोथ के साथ न्यू सेल्स बुकिंग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। ‎वित्त वर्ष 25 में सेल्स बुकिंग 21,223 करोड़ रुपये रही। सतीश मोरे/20मई ---