व्यापार
20-May-2025
...


सेंसेक्स 873 और निफ्टी 262 अंक नीचे आया मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। आज सुबह बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई पर कुछ समय बाद ही ये लाल निशान पर आ गया। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला वाला बीएसई सेंसेक्स 872.98 अंक करीब 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 81,186.44 अंकों पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 50 भी 261.55 अंक तकरीबन 1.05 फीसदी टूटकर 24,683.90 अंकों पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान एटरनल (जोमेटो) के शेयर 4.24 फीसदी, मारुति सुजुकी 2.76 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.04 फीसदी, नेस्ले इंडिया 1.92 फीसदी, पावरग्रिड 1.92 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.82 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.82 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.62 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.51 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.29 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.25 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.20 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.12 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.07 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक 1.00 फीसदी, टाइटन 0.97 फीसदी, सनफार्मा 0.95 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.88 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 0.82 फीसदी गिरे की गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार जानकारों अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक की निकासी से बाजार में ये गिरावट आई है। विदेशी निवेशकों ने गत दिवस 500 करोड़ से अधिक रुपये निकाले, वहीं घरेलू निवेशकों ने भी इस दौरान 200 करोड़ से अधिक के शेयर बेच दिये। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद से ही भारतीय बाजार में भारी तेजी आई थी। इससे सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 4 फीसदी की तेजी रही। जिसके बाद से ही निवेशक मुनाफावसूली में लग गये। आज हैवीवेट स्टॉक्स में बिकवाली के दबाव से बाजार दबाव में आ गया। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। इनके अलावा, एटरनल में लगभग 4% की गिरावट आई। इससे पहले आज सुबह आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 57 अंक की बढ़त लेकर 82,116.17 पर खुला। सोमवार को यह 82,059.42 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी भी 24,996.20 अंक पर खुला। वहीं एशिया बाजारों में मजबूती देखने को मिली। जापान का निक्केई 1.05 फीसदी और टॉपिक्स 0.72 फीसदी तेज रहा। कोरिया का कोस्पी 0.34 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को हल्की बढ़त देखने को मिली। प्रमुख इंडेक्स एसएंडपी 500 में 0.09 फीसदी की तेजी आई, जो लगातार छठा दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं नैस्डैक में मामूली 0.02 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.32 फीसदी की वृद्धि हुई। गिरजा/ईएमएस 20 मई 2025