मुंबई (ईएमएस)। फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ आखिरकार भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की इस मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी है, जो दुनियाभर में अपनी बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस और कहानी के लिए मशहूर रही है। भारत में फिल्म की रिलीज पहले तय तारीख 23 मई से 6 दिन पहले हो गई, जिससे दर्शकों की खुशी और भी बढ़ गई। फिल्म को लेकर निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक टिप्पणी कर खासा ध्यान खींचा है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “उनमें और हममें यही फर्क है कि वे दर्शकों को बुद्धिमान मानते हैं और ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ जैसी फिल्में बनाकर उनकी बुद्धिमत्ता का स्टैंडर्ड और ऊपर ले जाते हैं। इसके विपरीत, हम ऑडियंस को मूर्ख मानते हैं और वैसी ही फिल्में बनाते हैं।” उनके इस बयान ने इंडियन और विदेशी सिनेमा के बीच के नजरिए पर बहस को जन्म दे दिया है। इस बीच टॉम क्रूज का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे भारतीय संस्कृति और सिनेमा के प्रति अपने प्रेम को जाहिर करते नजर आते हैं।उन्होंने कहा कि उन्हें भारत से खास लगाव है और वह भविष्य में बॉलीवुड में फिल्म बनाना चाहेंगे। एक वीडियो में वे हिंदी में बोलते हुए नजर आए, “मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।” उन्होंने भारत को एक अद्भुत देश बताया और यहां के लोगों, संस्कृति और अनुभवों की तारीफ की। फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है। इसे पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस ने टॉम क्रूज प्रोडक्शन के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। इस फिल्म में टॉम क्रूज एक बार फिर अपने मशहूर किरदार एथन हंट के रूप में लौटे हैं। सुदामा/ईएमएस 21 मई 2025