दंतेवाड़ा(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है। कहीं तेज बारिश तो कहीं गरज-चमक और आंधी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बीते बुधवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए हैं। दंतेवाड़ा जिले के गीदम क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 3 ग्रामीणों की मौत हो गई। गुमलनार गांव में एक महिला और एक पुरुष, जबकि कुम्हारपारा में एक महिला की मौत की पुष्टि हुई है। उधर, वाड्रफनगर क्षेत्र के जोगियानी, सुलसुली और मझौली गांवों में 3 लोगों और 4 मवेशियों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसका इलाज जारी है। मनेंद्रगढ़ जिले के मुसरा गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से 1 ग्रामीण की जान चली गई, जबकि 2 अन्य झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और सहायता कार्य शुरू कर दिया है, साथ ही ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)22 मई 2025
processing please wait...