क्षेत्रीय
06-Jul-2025
...


कटंगी थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर की कार्यवाही बालाघाट (ईएमएस). रेत के अवैध परिवहन मामले में कटंगी थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही की है। इस दौरान तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। तीनों प्रकरण में पुलिस ने धारा 303 (2), 317 (5) बीएनएस, 4/21 खान अधिनियम, 53 (1) मप्र गौण खनिज नियम के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। जब्तशुदा ट्रैक्टरों को थाना परिसर में खड़ा कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। कटंगी थाना पुलिस ने बताया कि एसपी आदित्य मिश्रा के निर्देशन में रेत के अवैध खनन, चोरी और परिवहन के मामले में कार्यवाही के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी राकेश पंद्रों और एसडीओपी विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में 6 जुलाई को तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए रेत का अवैध रुप से परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया है। वहीं तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम उमरी के चनई नदी घाट से रेत चोरी कर ले जा रहे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 50 एए 5426 को मौके पर पकड़ा गया। वाहन चालक कृष्णा पिता रामकिशन सेंद्रे 38 वर्ष से पूछताछ की गई। लेकिन वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। चालक ने स्वीकार किया कि वह रेत बेचने के लिए उमरी लेकर जा रहा था। इसी तरह बहाकल नदी घाट से रेत चोरी कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 50 एए 4892 को ग्राम नंदलेसर्रा के पास पकड़ा गया। चालक झुम्मर सिंह पिता दीनदयाल बिसेन 40 वर्ष ने पूछताछ में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। चालक ने रेत चोरी कर कटंगी ले जाने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने नदी पुल के पास रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 17 केएम 9049 को पकड़ा। चालक सचिन पिता लक्ष्मीचंद्र सहारे 23 वर्ष निवासी सिंघोडी से पूछताछ पर वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। चालक ने रेत चोरी कर कटंगी ले जाने की बात स्वीकार की है। भानेश साकुरे / 06 जुलाई 2025