ट्रेंडिंग
22-May-2025
...


बीकानेर,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक में प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने 26,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई की सुबह राजस्थान के बीकानेर पहुंचे और सबसे पहले देशनोक में करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत करते हुए करणी माता मंदिर में दर्शन किए और उसके बाद अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने पालना गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा अनेक मायनों में अहम है। उनके द्वारा देश को दी जाने वाली सौगातों के तौर पर ये परियोजनाएं न केवल यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाएंगी, बल्कि रेलवे बुनियादी ढांचे को आधुनिक और भविष्य के लिए तैयार करने वाली साबित होंगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के ठीक एक महीने बाद हुआ है, जिससे इस यात्रा को और भी अधिक संवेदनशीलता और राष्ट्रीय एकता के संदर्भ में देखा जा रहा है। हिदायत/ईएमएस 22मई25