* देश की 1.44 लाख ग्राम पंचायतों में से गुजरात की पलसाणा ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार के लिए चुना गया अहमदाबाद (ईएमएस)| पलसाणा ग्राम पंचायत ने सूरत जिले सहित पूरे गुजरात को गौरवान्वित किया है। ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए देश की 1.44 लाख ग्राम पंचायतों में से गुजरात की पलसाणा ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार के लिए चुना गया है। गुजरात और पूरे देश में ई-गवर्नेंस में शानदार उपलब्धियां हासिल करने वाली पलसाना ग्राम पंचायत को यह पुरस्कार विशेष श्रेणी “सेवा वितरण को गहरा/व्यापक बनाने के लिए जमीनी स्तर की पहल” के लिए दिया जाएगा। जिसे विशाखापत्तनम में आयोजित होने वाले 28वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन के दौरान केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदान किया जाएगा। पलसाना ग्राम पंचायत ने सार्वजनिक सेवा वितरण प्रणाली में डिजिटल परिवर्तन लाकर पारदर्शिता, गति और दक्षता बढ़ाने के लिए काम किया है। ई-गवर्नेंस के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को आसान और प्रभावी सेवाएं प्रदान की गई हैं, जिससे यह गांव देश भर में एक मिसाल बन गया है। पलसाना ग्राम पंचायत द्वारा 100% कर संग्रहण ऑनलाइन किया जाता है। इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायत स्तर पर वी.सी.ई. और अनुमान है कि वर्ष 2024-25 के दौरान तलाटी द्वारा ग्रामीणों को 17,484 ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की गईं। ‘सुरक्षित पलसाना’ के अंतर्गत, पलसाना ग्राम पंचायत ने गांव में विभिन्न स्थानों पर लगभग 75 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। ग्राम पंचायत द्वारा घर-घर जाकर कचरा संग्रहण का कार्य अनुकरणीय है। वर्तमान में ग्रामीणों के लिए एक ई-लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है। सरपंच प्रवीणभाई अहीर और उपसरपंच परेशभाई मैसूरिया के अथक प्रयासों और ग्रामीणों के हितों को सर्वोपरि मानकर काम करने की उनकी भावना के कारण ग्राम पंचायत पलसाणा इस पुरस्कार के लिए पात्र बनी है। पलसाना ग्राम पंचायत ने तालुका-जिला-राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न मानदंडों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया इस पुरस्कार के लिए पलसाणा ग्राम पंचायत ने तालुका-जिला-राज्य स्तरीय छानबीन समिति की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात राज्य का प्रतिनिधित्व किया। एक राष्ट्रीय स्तर की समिति ने पलसाना का प्रत्यक्ष दौरा किया और मूल्यांकन किया। इसके बाद प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग-नई दिल्ली द्वारा गठित राष्ट्रीय स्तर के जूरी पैनल के समक्ष पलसाना ग्राम पंचायत के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया, जिसमें देश की 1.44 लाख ग्राम पंचायतों में से गुजरात की पलसाना ग्राम पंचायत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सूरत जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती भाविनीबेन पटेल ने कहा कि यह सूरत जिले और राज्य सरकार के लिए बहुत गर्व की बात है कि पलसाणा ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिला है। इससे राज्य की अन्य ग्राम पंचायतों को प्रेरणा मिलेगी। जिला विकास अधिकारी श्रीमती शिवानी गोयल ने कहा कि हम पलसाना पद्धति को अन्य ग्राम पंचायतों में भी लागू करने का प्रयास करेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को ई-गवर्नेंस का लाभ मिल सके। हमारा लक्ष्य डिजिटल गवर्नेंस को गांव स्तर तक पहुंचाना और सार्वजनिक सेवा को अधिक सशक्त बनाना है। इस प्रकार, राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन न केवल पलसाना के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि पूरे राज्य के लिए लोक सेवा और डिजिटल गवर्नेंस की सफलता का प्रत्यक्ष उदाहरण भी है। जिससे यह साबित होता है कि प्रौद्योगिकी ग्रामीण स्तर पर लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। सतीश/22 मई