उल्हासनगर, (ईएमएस)। वर्षों से उल्हासनगर क्रिकेट सट्टेबाजी के लिए बदनाम है। सूत्रों की मानें तो यहां दर्जनों बुकी हैं जो सट्टेबाजी के कारोबार में लिप्त हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि उल्हासनगर शहर में ही क्रिकेट सट्टा में करोड़ों रूपये का कारोबार होता है। आलम यह है कि सैकड़ों लोग सट्टे के खेल में उलझकर बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं मगर ये काला कारोबार थम नहीं रहा है। इस बीच ठाणे पुलिस की हफ्ता विरोधी पथक (अपराध शाखा) ने एक ऐसे युवक को धर दबोचा जो क्रिकेट सट्टा के लिए यूजर आईडी देने जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर ढाई बजे उल्हासनगर के कैंप एक, झूलेलाल मंदिर रोड परिसर में रहने वाला यश कमल संतवानी (२७) को हफ्ता विरोधी पथक ने तब पकड़ा जब वह किसी को क्रिकेट सट्टा के लिए यूजर आईडी देने झूलेलाल मंदिर रोड एम.के.हार्डवेयर दुकान के पास आया था। बहरहाल इस मामले की शिकायत उल्हासनगर पुलिस थाना में हफ्ता विरोधी पथक की पुलिस सिपाही मयूरेश सुरेश भोसले द्वारा दर्ज करवाई गई है और मामले की जाँच हफ्ता विरोधी पथक के पुलिस उपनिरीक्षक वी.एल.राठौड़ कर रहे हैं। संतोष झा- २२ मई/२०२५/ईएमएस