अहमदाबाद (ईएमएस)| गुजरात राज्य में 24 घंटों में 57 तहसीलों में बारिश हुई है। जिसमें से अंकलेश्वर में 2 इंच और सावरकुंडला में डेढ़ इंच बारिश हुई। वहीं उमरपाड़ा, तलाला और झगडिय़ा में डेढ़ इंच, दाहोद और हांसोट में 24 घंटे में सवा इंच, जबकि मांगरोल और जेसर में 1-1 इंच बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश अंकलेश्वर में दर्ज की गई है, जहां सवा दो इंच यानी 2.25 इंच बारिश हुई है। राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है तथा आने वाले दिनों में और अधिक बारिश होने का अनुमान है। अंकलेश्वर के बाद सावरकुंडला में ढाई इंच बारिश हुई, जबकि उमरपाड़ा, तलाला और झगड़िया में 1.5 इंच बारिश हुई। दाहोद और हांसोट में डेढ़ इंच बारिश हुई, जबकि मंगरोल और जेसर में एक इंच बारिश हुई। मालिया हाटिना, सूरत शहर, तलाजा, भरूच, बारडोली और धारी जैसे इलाकों में सवा इंच बारिश दर्ज की गई है| राजुला, सोनगढ़, डोलवण, पाटन-वेरावल, खांभा और जलालपोर जैसे तहसीलों में आधा इंच बारिश हुई है। सतीश/22 मई