भोपाल (ईएमएस) । ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य तथा भारतीय सैनिकों के सम्मान में सिंदूर यात्रा@तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर के नेतृत्व में गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के इंद्रपुरी में आयोजित सिंदूर यात्रा में महापौर श्रीमती मालती राय भी सम्मिलित हुई और सैनिकों के परिजनों का सम्मान भी किया। इंद्रपुरी से पिपलानी पेट्रोल पंप तक आयोजित सिंदूर यात्रा में भाजपा के संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा, महापौर परिषद के सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र यती, जिला प्रभारी श्री महेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में पार्षदगण व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इसके अतिरिक्त मध्य विधानसभा क्षेत्र के बरखेड़ी में आयोजित तिरंगा यात्रा में भी महापौर श्रीमती राय सम्मिलित रहीं। तिरंगा यात्रा में पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह, पूर्व पार्षद दिनेश यादव के अलावा नवल प्रजापति, हेमंत जोगी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। ईएमएस/22मई2025