कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के छुरीकला और आसपास के क्षेत्रों में सीएसईबी के राखड़ बांध से उड़ने वाली राख ने लोगों का जीवन दुश्वार कर दिया है। बुधवार को आए आंधी-तूफान ने स्थिति और बिगाड़ दी। राख से घरों में प्रदूषण फैल रहा है और लोग बीमारियों से जूझ रहे हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप लगाते हुए कहना है कि राख उड़ने से घर का माहौल बदल जाता है। खाना बनाना मुश्किल हो जाता है और कई बार सुबह का बना भोजन ही खाना पड़ता है। राख घर में चादर की तरह बिछ जाती है, जिसकी सफाई करना बेहद मुश्किल होता है। ग्रामीणों ने सीएसईबी प्रबंधन पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप भी लगाया है। उनका कहना है कि उन्हें कोई क्षतिपूर्ति भी नहीं दी जा रही है। ग्रामीणों ने सीएसईबी प्रबंधन से राख उड़ने पर अंकुश लगाने और क्षतिपूर्ति देने मांग की है। साथ ही प्रदूषण विभाग से भी इस मामले में कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सीएसईबी प्रबंधन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए, ताकि वे अपने जीवन को सामान्य रूप से जी सकें। 22 मई / मित्तल