राज्य
22-May-2025
...


भोपाल (ईएमएस) । एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में एम्स भोपाल द्वारा बीट द हीट नामक जनजागरूकता अभियान शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों, रोगियों एवं आगंतुकों को भीषण गर्मी से बचाव के उपायों की जानकारी देना है। इस अभियान की टैगलाइन है- हटेगी गर्मी जीतेंगे हम। यह अभियान विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमारी ग्रसित लोगों जैसे संवेदनशील समूहों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से शुरू किया गया है। अभियान के अंतर्गत अस्पताल परिसर में जानकारीपूर्ण पोस्टर और डिजिटल डिस्प्ले लगाए गए हैं, जिनमें विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं जो गर्मी से बचने में सहायक हो सकते हैं। इन सुझावों में तरल पदार्थों का सेवन बढ़ाना और हीट स्ट्रोक के लक्षणों पर ध्यान देना, खुली धूप और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना, ताजा एवं पौष्टिक भोजन करना, स्वच्छ पानी पीना और छाया में रहना, तथा लू लगने से संबंधित कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सकीय सहायता लेना शामिल है। अभियान के संबंध में प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, “बढ़ते तापमान को देखते हुए यह आवश्यक है कि सभी लोग आवश्यक सावधानियाँ बरतें। इस अभियान के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि कुछ आसान उपायों को अपनाकर हम गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकते हैं। एम्स भोपाल जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सतत् प्रयासरत है।” यह अभियान मौसमी चुनौतियों के दौरान स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और नागरिकों को सुरक्षित रखने की एम्स भोपाल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ईएमएस/22मई2025