राज्य
22-May-2025


देहरादून (ईएमएस)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संदीप पाठक द्वारा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के अनुमोदन से आप उत्तराखंड राज्य के नए प्रभारी के रूप में नई दिल्ली विकासपुरी के पूर्व विधायक महेंद्र यादव को जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं दूसरी ओर सह प्रभारी के रूप में गजेंद्र भारद्वाज को कमान दी गई है। यहां जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह आनंद ने बताया कि काफी समय से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी की उत्तराखंड आम आदमी पार्टी को नए प्रभारी मिल सकते हैं और उन्होंने इसके लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, महामंत्री डाॅक्टर संदीप पाठक एवं शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया कि महेंद्र यादव जी के प्रभारी बनने से पार्टी में नया जोश आया है। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/22 मई 2025