22-May-2025
...


अनुपस्थित डॉक्टरों को दिए नोटिस, न्यायालय प्रकरणों के समय पर निराकरण के निर्देश अशोकनगर (ईएमएस)। कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरूवार को तहसील नईसराय के भ्रमण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के विभिन्न वार्डो में पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा। कलेक्टर ने अस्पताल में पर्याप्त साफ-सफाई रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि अस्पताल में चिकित्सक समय पर उपस्थित होकर मरीजों को समुचित स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। इस दौरान उन्होंने मरीजों को मिलने वाले स्वास्थ्य सुविधा एवं मरीजों को मिलने वाले चाय, नाश्ता, भोजन के बारे में जानकारी ली। साथ ही निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गए डॉक्टरों को कारण बताओं सूचना पत्र दिये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी कक्ष, दवा वितरण कक्ष, एनआरसी वार्ड, प्रसूती वार्ड, ड्रेसिंग रूम, लेब का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने उपस्थित डॉ. लख्मी चन्द्र से स्वास्थ्य केन्द्र में पेयजल, लेब के संबंध में जानकारी ली। न्यायालय में लंबित प्रकरणों को देखा: कलेक्टर आदित्य सिंह निरीक्षण के दौरान नईसरायं तहसील पहुंचे। जहां उन्होने तहसीलदार न्यायालय नईसराय में लंबित अभिलेख दुरूस्तीकरण, नामातरण, बटवारा, सीमांकन के प्रकरणो को देखा। इस दौरान तहसीलदार को निर्देशित किया कि अनावश्यक रूप से कोई भी प्रकरण न्यायालय में लंबित न रहे यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देशित किया कि आमजन से संबंधित राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें। जिससे उन्हें समय पर लाभ मिले सके। ईएमएस/ ओमप्रकाश रघुवंशी/ 22 मई 2025