देहरादून (ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव महेश जोशी ने प्रदेश सरकार द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का नाम रजत जयंती खेल परिसर करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार को इस फैसले को तत्काल वापस लेना चाहिए अन्यथा व्यापक स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम एवं अन्य खेल परिसर कांग्रेस सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि सरकार का नाम परिवर्तन संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि सरकार को खेल की गुणवत्ता खिलाड़ियों के लिए आधुनिक स्तर की सुविधा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रायपुर स्थित राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मैच कराए जाने चाहिए थे जिससे खेल परिसर के रखरखाव में मदद मिलती और इसके साथ ही प्रदेश में जिला स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय खेल मैदान खासकर टिहरी जिले में बनाती जिसके लिए टीएचडीसी पैसा देती लेकिन सरकार की नीति एवं नीयत खेलों को बढ़ावा देने की नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने इस निर्णय तुरंत वापस लें, अन्यथा आंदोलन किया जायेगा। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/22 मई 2025