22-May-2025


देहरादून (ईएमएस)। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव जगदीश कांडपाल को ज्ञापन प्रेषित करते हुए संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं व देयकों का भुगतान करने की मांग की है। यहां जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष त्रिलोचन टाॅक एवं महासचिव सोनू सहदेव ने संयुक्त रूप से बताया कि जिन कर्मचारियों को संविदा, आउटसोर्सिग में सफाई कार्य करते हुए पांच वर्ष हो चुके हैं और उनके नियमितिकरण करने के आदेश जारी किया जाये। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही नैनीताल नगरपालिका में जो सेवानिवृत्त कर्मचारियों की देनदारी, पेंशन, ग्रेजुएटी, अर्जित अवकाश व पेंशन उपादान के जो लगभग चार करोड़ रुपये हैं ऐसे कई कर्मचारी है जिनकी सेवानिवृत्त होने पर के पश्चात मृत्यु भी हो चुकी है परन्तु आज तक उनके भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा है कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि नगर पालिका नैनीताल को कर्ज मुक्त कराने के लिए मुख्यमंत्री के संज्ञान में लायेंगें ताकि समस्त कर्मचारियों को उनका भुगतान समय रहते मिल सके। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/22 मई 2025