क्षेत्रीय
22-May-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) ग्वालियर हाईकोर्ट में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर गुरुवार को भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील बैरसिया के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। फूलबाग स्थित मानस भवन में पहले सभा संबोधित की गई। इसके बाद कलेक्ट्रेट की तरफ कूच करने से पहले ही उन्हें रोककर ज्ञापन लिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। गुरुवार को बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता फूलबाग पर एकत्रित हुए। वहां से सभी मानस भवन पहुंचे। इसके बाद वे फूलबाग चौपाटी होते हुए कलेक्ट्रेट की ओर रैली के रूप में आगे बढ़ने लगे, लेकिन प्रशासन ने केवल सभा की अनुमति दी थी। ऐसे में रैली को फूलबाग चौपाटी के पास ही बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया। इस दौरान भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड पर चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया। इस स्थिति में सुनील बैरसिया द्वारा एसडीएम अतुल सिंह को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद सभी कार्यकर्ता वापस लौट गए |